कश्मीर पर पाकिस्तान की साजिश, बालाकोट में आतंकी फिर हुए सक्रियः आर्मी चीफ

punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2019 - 12:07 PM (IST)

चेन्नईः सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान ने हाल ही में बालाकोट को फिर सक्रिय कर दिया है और करीब 500 घुसपैठिए भारत में घुसने की फिराक में हैं। अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में यहां उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान ने हाल ही में बालाकोट को फिर सक्रिय कर दिया है। इससे पता चलता है कि बालाकोट प्रभावित हुआ था। वह क्षतिग्रस्त और नष्ट हुआ था। इसलिए लोग वहां से चले गए थे और अब वह फिर से सक्रिय हो गया है।''

 

उन्होंने कहा कि करीब 500 घुसपैठिए भारत में घुसने की फिराक में है। सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने कुछ कदम उठाए हैं और अब वहां उन्हें लोगों का समर्थन हासिल है।गौरतलब है कि फरवरी में पुलवामा में सीआरपीएफ कर्मियों को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय वायु सेना ने बालाकोट स्थित आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News