आम लोगों के लिए पीएम मोदी कर सकते हैं एक और बड़ा ऐलान!

punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2016 - 02:39 PM (IST)

नई दिल्ली:  नोटबंदी के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम आदमी और गरीब लोगों के लिए बड़ा ऐलान कर सकते हैं। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक मोदी सरकार गरीबों और मिडिल क्लास के लिए बड़ी योजना की घोषणा जल्द करेंगे। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि सरकार अगले बजट में 2 बहुत बड़ी योजना ला सकती है। मिडिल क्लास के लिए अलग और गरीबों के लिए अलग।

योजना के लिए हुआ स्पेशल टीम का गठन
- इस नई योजना के लिए स्पेशल टीम रणनीति तैयार करने में जुट गई है।
- सूत्रों के अनुसार इस हफ्ते पीएम मोदी के मन की बात में भी इस बात संकेत दे सकते हैं।
- आम लोगों से भी इस संबंध में सुझाव मांगे जा सकते हैं।
- एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक नोटबंदी के बाद अगले कुछ महीनों में सरकार के पास कम से कम 3 लाख करोड़ रुपए आने वाले हैं।
- सरकार का टार्गेट है कि इनमें से लगभग एक लाख करोड़ रुपए को तत्काल गरीबों और मिडिल क्लास आबादी पर खर्च किया जाएगा।
- अधिकारी के अनुसार यह योजना बहुत बड़े पैमाने की होगी जिसे 2019 चुनाव से पहले लोगों तक पहुंचा दिया जाएगा।

आम आदमी के लिए होगी स्पेशल योजना
- सूत्रों के अनुसार पी.एम.ओ. की ओर से यह संकेत हैं कि योजना ऐसी होगी जिसका लाभ तत्काल प्रभाव से लोगों को मिले।
- जिनके लिए यह लांच हुई है उन्हें परिणाम पाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़े।
- सूत्रों के अनुसार मिडिल क्लास को टैक्स में बड़े लाभ देने जैसे विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News