LSG से हारने के बाद हार्दिक पांड्या ने गुस्से में फेंका बल्ला, बल्लेबाजों को ठहराया हार का जिम्मेदार

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 12:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क. IPL 2025 के 16वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रन से हराया। यह मैच शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 203 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई की टीम 191 रन ही बना पाई और 12 रन से हार गई। मुंबई की यह इस सीजन की तीसरी हार थी, जबकि उन्होंने केवल एक मैच जीता है। इस हार के बाद मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल में दो अंकों के साथ सातवें स्थान पर बनी हुई है।

हार्दिक पांड्या ने बल्‍लेबाजों को ठहराया जिम्मेदार

इस करीबी मुकाबले में हारने के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या काफी निराश नजर आए। उन्होंने मैच के बाद अपने बल्ले को फेंक दिया और सीधे तौर पर अपनी बल्लेबाजी को हार का जिम्मेदार ठहराया। हार्दिक पांड्या ने कहा, "जब आप हारते हैं तो ये निराशाजनक होता है। अगर हम ईमानदारी से कहें तो उस विकेट पर हमने 10-15 रन ज्यादा दिए।"

बल्लेबाजी को लेकर हार्दिक पांड्या का बयान

हार्दिक ने आगे कहा, "मैंने हमेशा अपनी गेंदबाजी का आनंद लिया है। मुझे नहीं लगता कि मेरे पास बहुत सारे विकल्प हैं। मैं विकेट को पढ़ने की कोशिश करता हूं और स्मार्ट विकल्पों को आजमाता हूं। मैं विकेट लेने की कोशिश नहीं करता, बल्कि डॉट बॉल फेंकने की कोशिश करता हूं और बल्लेबाजों को जोखिम उठाने देता हूं।"

कप्तान ने अपनी टीम की बल्लेबाजी को दोषी ठहराते हुए कहा, "मुझे लगता है कि एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम कम पड़ गए। हम एक टीम के रूप में जीतते हैं और एक टीम के रूप में हारते हैं। मैं किसी को दोष नहीं देना चाहता, पूरी बल्लेबाजी इकाई को जिम्मेदारी लेनी होगी। मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं।"

क्रिकेट में ऐसे दिन आते हैं: हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने तिलक वर्मा के रिटायर्ड आउट होने के बारे में बात करते हुए कहा, "हमें कुछ हिट की जरूरत थी। क्रिकेट में ऐसे दिन आते हैं, जब आप कोशिश करते हैं, लेकिन सफल नहीं होते। बस अच्छा क्रिकेट खेलें। मैं इसे सरल रखना पसंद करता हूं। बेहतर फैसले लें, गेंदबाजी में होशियार रहें, बल्लेबाजी में मौके लें और थोड़ी आक्रामकता के साथ सरल क्रिकेट खेलें। चूंकि यह एक लंबा टूर्नामेंट है। कुछ जीत के बाद हम लय में आ सकते हैं।"

मुंबई की राह में मुश्किलें

मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन अब तक काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। एक और हार के बाद उनकी टीम को सुधार की जरूरत है। हार्दिक  और उनकी टीम को अब अपनी गलतियों से सीखने और आगामी मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News