सावधान! मेट्रो स्टेशन में हेडफोन के साथ नहीं मिलेगी एंट्री

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2017 - 07:26 PM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप भी हेडफोन लगाकर दिल्ली-एनसीआर मेट्रो में सफर करते हैं तो अब सावधान होने की जुरुरत है। मेट्रो स्टेशन के अंदर सिक्योरिटी चेक के दौरान अगर अपने हेडफोन नहीं उतारा तो आपको बाहर का रास्ता भी दिखाया जा सकता है। यानी आपको मेट्रो में एंट्री ही नहीं मिलेगी। 15 अगस्त से पहले कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के चलते हेडफोन को खतरे की तरह माना जाएगा। सीआईएसएफ के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि चेकिंग के वक्त हेडफोन ना लगाने की बात कई मेट्रो स्टेशनों पर पहले से लिखी है। लेकिन रोजाना सफर करने वाले करीब 27 लाख यात्रियों में से लगभग पांच हजार यात्री ऐसे होते हैं, जो मेट्रो स्टेशन में एंट्री करते वक्त हेडफोन लगाए रखते हैं।

विरोध करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
बहुत से लोग तो सीआईएसएफ जवान द्वारा जांच के वक्त हेडफोन हटाने में आनाकानी करते हैं। ऐसे लोगों से अब सुरक्षाकर्मी सख्ती से पेश आएंगे। हेडफोन ना हटाने वाले यात्री को पहले पैसेंजर्स लाइन से अलग किया जाएगा। फिर उसे हेडफोन कंट्रोल रूम ले जाकर जांच की जाएगी। संतुष्ट होने पर ही मेट्रो में सफर करने की इजाजत दी जाएगी। सीआईएसएफ का कहना है कि एक बार जांच हो जाने के बाद हेडफोन का इस्तेमाल करने से नहीं रोका जाता है। एंट्री के वक्त हेडफोन पर पाबंदी का नियम आतंकवादी और अन्य तरह की वारदातों को रोकने के लिए बनाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News