मैट्रो में सफर करने वालों के लिए खास खबर, दिवाली पर नहीं मिलेगी ये सुविधा

punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2016 - 11:47 AM (IST)

नई दिल्ली: रविवार को दिवाली पर मैट्रो यात्रियों को थोड़ी-सी परेशानी का सामना करना पड़ सकताा है। दरअसल मैट्रो इस मौके पर अपनी सेवाओं में थोड़ी कटौती करने जा रही है। रविवार को मैट्रो रात 10 बजे के बाद नहीं चलेगी। डीएमआरसी के मुताबिक दिल्ली मेट्रो की 6 लाइनों पर आखिरी मैट्रो रात 10 बजे चलाई जाएगी। इसका मतलब ये हुआ कि रात 10 बजे मैट्रो के सभी 12 टर्मिनल स्टेशनों यानी जहां से मेट्रो की शुरुआत होती है, वहां से चलेगी और अपने डेस्टीनेश स्टेशन पर जाकर टर्मिनेट हो जाएगी। पहले और आखिरी मैट्रो स्टेशन के बीच यात्री इस ट्रेन को ले सकते हैं, हालांकि टर्मिनल स्टेशनों पर दस बजे से पांच मिनट पहले टोकन की बिक्री भी बंद कर दी जाएगी।

इन स्टेशनों पर आखिरी बार छूटेगी मैट्रो
मैट्रो के जिन स्टेशनों से रात दस बजे आखिरी ट्रेन छूटेगी, उनमें दिलशाद गार्डन, रिठाला, समयपुर बादली, हुडा सिटी सेंटर, नोएडा सिटी सेंटर, द्वारका सेक्टर 21, वैशाली, कीर्तिनगर, इंद्रलोक, मुंडका, आईटीओ, एस्कार्ट मुजेसर शामिल हैं। इसी तरह एअरपोर्ट मेट्रो लाइन पर भी नई दिल्ली और द्वारका सेक्टर 21 स्टेशन से रात दस बजे आखिरी ट्रेन छूटेगी। दिवाली के दिन मेट्रो की सर्विसेस की शुरुआत सामान्य दिनों की तरह ही सुबह छह बजे होगी। कटौती सिर्फ टर्मिनेट होने के वक्त में की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News