#MeToo: पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे एमजे अकबर, बोले-मेरे ऊपर लगे सारे आरोप गलत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 31, 2018 - 02:36 PM (IST)

नई दिल्ली: विदेश राज्य मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले एमजे अकबर ने आज #MeToo कैंपेन के तहत खुद पर लगे आरोपों को लेकर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया। अकबर ने कोर्ट में पत्रकार और बतौर लेखक अपने करियर के सफर की पूरी जानकारी दी और कहा कि पत्रकारिता में उनका करियर काफी लंबा रहा है। 
PunjabKesari
पूर्व विदेश राज्य मंत्री ने कोर्ट में कहा कि उन्होंने दैनिक अखबार टेलिग्राफ से अपने करियर की शुरुआत की, इसके बाद 1993 में एशियन एज के एडिटर बने और उसके बाद संडे गार्जियन के एडिटर। अकबर ने कहा कि उन्होंने यौन उत्पीड़न का बेबुनियाद आरोप लगाने वाली प्रिया रमानी के खिलाफ मानहानि का केस किया है।
PunjabKesari
अकबर ने कोर्ट को बताया कि रमानी ने उन्हें लेकर कई ट्वीट्स किए, लेकिन उन्होंने यह भी कहा था कि मैंने उनके साथ कुछ नहीं किया। बता दें कि #MeToo कैंपेन के आधार पर कई महिला पत्रकारों ने अकबर पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News