जम्मू कश्मीर में कल से बदलेगा मौसम, कहीं बारिश तो कहीं बर्फ की संभावना

punjabkesari.in Monday, Dec 07, 2020 - 07:40 PM (IST)

श्रीनगरः मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से जम्मू कश्मीर में मौसम और सर्द हो सकता है। विभाग ने संभावना जताई है कि जम्मू कश्मीर के नार्थवेस्ट यानि कि पीरपंजाल रेंज, गुलमर्ग, सोनमर्ग, जोजिला दर्रे के पास पहाड़ियों परबर्फबारी हो सकती है जबकि लददाख में विशेषकर कारगिल और जंसकार तथा लेह में भी बर्फ गिर सकती है।


प्रदेश में मौसम में सोमवारको भी भारी गिरावट दर्ज की गई। प्रशासन को भी सतर्क रहने के कहा गया है ताकि बर्फबारी से पैदा होे वाली स्थिति से निपटने में आसानी रहे। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों के लिए हिमपात की चेतावनी जारी की गई। मौसम विभाग की एडवाइजरी के बाद लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। सोमवार दोपह बाद से जम्मू कश्मीर में मौसम खराब होना शुरू हो गया है। वाहनचालकों को निर्देश दिये गये हैं कि जम्मू से कश्मीर जाते समय दोपहर दो बजे तक नगरोटा क्रास कर लें और अगर कश्मीर से जम्मू आने वाली गाड़ियों को दोपहर दो बजे तक खनाबल क्रास करना होगा ताकि वे हिमस्खलन या हिमपात में न फंसे। कश्मीर जिले में स्नो क्लीयरेंस मशीनों के साथ स्टाफ को भी अल्र्ट पर रखा गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News