मंदिर जाना यह व्यक्तिगत मामला- जल चढ़ाने पर विवाद पर बोलीं महबूबा
punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 03:52 PM (IST)

जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर के पुंछ स्थित एक मंदिर में शिवलिंग पर आज पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मु्फ्ती ने जल अभिषेक किया। जिसके बाद जमकर विवाद बढ़ा। महबूबा ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि हम धर्म निरपेक्ष देश में रहते हैं और यह व्यक्तिगत मामला है। मैं गंगा जमुना तहजीब को मानती हूं और हर धर्म की इज्जत करती हूं। बता दें कि महबूबा मुफ्ती के जल चढ़ाने पर मुस्लिम धार्मिक नेता नाराज हो गए हैं।
मंदिर में किसी ने श्रद्धा से मेरे हाथ में पानी का लोटा दिया
PDP प्रमुख ने कहा कि हम लोकतांत्रिक देश में रहते हैं। पूंछ में मंदिर बना है,वे चाहते थे कि मैं मंदिर के अंदर जाकर देखूं। वहां किसी ने श्रद्धा से मेरे हाथ में पानी का लोटा दिया कि आप इसपर डालिए, तो मैंने डाल दिया अगर मैंने पानी डाल दिया तो यह मेरा मामला है इस पर बहस नहीं होनी चाहिए। महबूबा ने कहा कि हम लोकतांत्रिक देश में रहते हैं। पूंछ में मंदिर बना है,वे चाहते थे कि मैं मंदिर के अंदर जाकर देखूं। वहां किसी ने श्रद्धा से मेरे हाथ में पानी का लोटा दिया कि आप इसपर डालिए, तो मैंने डाल दिया अगर मैंने पानी डाल दिया तो यह मेरा मामला है इस पर बहस नहीं होनी चाहिए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

US: बाइडेन ने भारतीयों पर जताया भरोसा, रवि चौधरी होंगे अमेरिकी एयरफोर्स के सहायक रक्षा मंत्री

भारतीय नौसेना ने जनरल रावत की स्मृति में दो पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की

भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में एरिक गार्सेटी के नाम पर लगी सीनेट की मुहर

अमेरिका एवं रूस के सैन्य प्रमुखों ने फोन पर ड्रोन मामले को लेकर बातचीत की