धारा 370 हटाए जाने पर बौखलाई महबूबा मुफ्ती, सरकार के फैसले को बताया एकतरफा

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2019 - 12:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35a को हटाने के लिए आज राज्यसभा में बिल पेश किया। जिसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी हैं। हालांकि सरकार के इस फैसले को लेकर हर तफर जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है। वहीं पीडीपी की नेता और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का भी इस फैसले पर बयान सामने आया है। महबूबा ने अनुच्छेद 370 निरस्त करने का भारत सरकार के फैसले को एकतरफा, गैरकानूनी और असंवैधानिक बताया। इतना ही नहीं उन्होने कहा कि आज का दिन भारतीय लोकतंत्र का काला दिन है।

PunjabKesari

     इससे पहले भी पीडीपी नेता ने धाटी में जारी उठापटक को लेकर कहा था कि अगर केंद्र ने 370 से छेड़छाड़ की इसके भयावह परिणाम होंगे। भारत सरकार के इरादे साफ हैं। वे जम्मू-कश्मीर के लोगों को डराकर उनकी जमीन लेना चाहते हैं। आपको बता दें, कि पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुला और घाटी के कई बड़े नेताओं को 5 अगस्त की आधी रात से ही उनके घरों या तो नजरबंद कर दिया गया है, या फिर हिरासत में ले लिया गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prachi upadhyay

Recommended News

Related News