अनुच्छेद 370 पर घमासान, नजरबंदी में भी आपस में भिड़े उमर और महबूबा

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 02:08 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने पर अब राज्य की क्षेत्रीय पार्टियां आपस में भिड़ रही हैं। जहां कुछ दिन पहले नैशनल कान्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी आपस में भाईचारे का प्रदर्शन कर रहे थे वहीं अब दोनों पार्टियों के नेता उमर और महबूबा आपस में एक दूसरे को भला बुरा कह रहे हैं। दोनों नजरबंद हैं और हिरासत में भी एक दूसरे को कोसने से परहेज नहीं कर रहे हैं।


बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कहासुनी हो गई है। कहा जा रहा है कि कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों को अलग-अलग करना पड़ा। दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे कि भाजपा को जम्मू कश्मीर में लाने और फलने-फूलने का मौका देने का अवसर दिया है। उमर ने मुफ्ती सईद पर 2015 और 2018 में गठबंधन करने का ताना जड़ा तो महबूबा ने जम्मू कश्मीर विलय के लिए शेख अब्दुल्ला को जिम्मेदार ठहराया।
  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News