कुलभूषण जाधव मामले पर महबूबा ने किया टवीट, पाक को दिया कड़ा संदेश

punjabkesari.in Thursday, Dec 28, 2017 - 07:23 PM (IST)

श्रीनगर : भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के परिजनों के साथ पाकिस्तान में जिस तरह का व्यवहार किया गया उसे लेकर पूरे देश में रोष है और कई दलों ने इस पर खासी नाराजगी भी जताई है। अब इस फेहरिस्त में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी शामिल हो गई हैं। महबूबा मुफ्ती ने टवीट कर जाधव के मानवीय उपचार और निष्पक्ष सुनवाई की बात कही। साथ ही जाधव की मां और पत्नी के साथ पाकिस्तान में जिस तरह का व्यवहार किया गया, उससे खुद को व्याकुल भी बताया। उन्होंने मानवता को राजनीति से परे रखने की बात भी कही। महबूबा ने जाधव को लेकर पहले यह टवीट हिंदी में किया। इसके एक घंटे बाद उर्दू में यही टवीट किया। खास बात यह है कि जाधव को लेकर हिंदी में किया गया टवीट उनका पहला हिंदी टवीट भी है।


इससे पहले पाकिस्तान की जेल में बंद नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ पाक में हुए सुलूक से गुस्साए उनके एक संबंधी ने कहा कि परिवार वहां जाने से पहले की तुलना में अब और ज्यादा दुखी है। उन्होंने बताया कि हम बेहद निराश हैं और परिवार की पाकिस्तान यात्रा पर कुछ भी बोलने के मूड में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम इस पर ज्यादा नहीं बोल सकते क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बन गया है और भारत सरकार इसे देख रही है, अगर हम इस बारे में कुछ बोलते हैं तो यह प्रक्रिया को बाधित कर सकती है। वहीं, बुधवार को संसद सत्र की शुरुआत जाधव के मुद्दे से ही हुई, जिस पर जोरदार हंगामा हुआ। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News