मेघालय: कोनराड संगमा ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, PM मोदी-शाह और नड्डा रहे मौजूद

punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2023 - 11:49 AM (IST)

नेशनल डेस्क: नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के नेता कोनराड के. संगमा दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री बने। कोनराड के. संगमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में शपथ ग्रहण की। मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान ने मंगलवार को कोनराड के. संगमा और एनपीपी के प्रेस्टोन तिनसोंग और भाजपा के एलेक्जेंडर लालू हेक सहित 12 विधायकों को मंत्रिपरिषद के सदस्य के तौर पर शपथ दिलाई।

 

पीएम मोदी सुबह विमान से गुवाहाटी में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे, जहां असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य तथा अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। वहां से वह एक हेलीकॉप्टर से शिलॉन्ग रवाना हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News