मेघालय: जंगली मशरूम खाने से 3 बच्चों की मौत, 9 बीमार

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2024 - 12:56 AM (IST)

शिलांगः मेघालय के पश्चिमी जैंतिया हिल्स जिले में कथित तौर पर जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई और नौ अन्य बीमार हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। 

उपायुक्त बी एस सोहलिया ने बताया कि यह घटना सैफई गांव में हुई। उन्होंने बताया कि परिवार के 12 सदस्यों ने मशरूम खाया था उनमें से तीन बच्चों की मौत हो गई। शेष लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रिवांसाका सुचियांग (8), किटलांग डुचियांग (12) और वानसलन सुचियांग (15) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News