सावधान! कहीं आप भी तो बिना वजह नहीं खा रहे ये दवाई, हो सकती हैं गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 11:47 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना महामारी के दौरान बुखार, सिरदर्द और शरीर में दर्द जैसी सामान्य समस्याओं के इलाज के रूप में प्रचलित हुई Dolo 650 अब बिना चिकित्सकीय परामर्श के सेवन की आदत बन गई है। इसकी अत्यधिक खपत और बिना डॉक्टर की सलाह के उपयोग से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
Dolo 650: क्या है यह दवा?
Dolo 650 एक पैरासिटामोल (Paracetamol) आधारित एंटी-फिवर (बुखार निवारक) दवा है, जो सामान्य बुखार, सिरदर्द और शरीर में दर्द के इलाज में प्रयुक्त होती है। कोरोना महामारी के दौरान इसकी मांग में अत्यधिक वृद्धि हुई और यह दवा घर-घर में उपलब्ध हो गई।
बिना चिकित्सकीय परामर्श के सेवन के जोखिम
डॉक्टरों के अनुसार, बिना आवश्यकता और बिना डॉक्टर की सलाह के Dolo 650 का सेवन लिवर और किडनी की गंभीर समस्याएं, एलर्जी और एक्यूट लिवर फेलियर जैसी स्थितियों का कारण बन सकता है। यह दवा शरीर में गंभीर बीमारियों के लक्षणों को दबा देती है, जिससे आगे चलकर खतरा बढ़ सकता है।
बिना प्रिस्क्रिप्शन के उपलब्धता
Dolo 650 मेडिकल स्टोर से बिना किसी चिकित्सकीय प्रिस्क्रिप्शन के आसानी से उपलब्ध हो जाती है। इसकी तात्कालिक राहत के कारण लोग इसे बिना डॉक्टर की सलाह के लेने की प्रवृत्ति में हैं, जो स्वास्थ्य के लिए जोखिमपूर्ण हो सकता है।