दिल्ली शामली रेलमार्ग पर 12 मई को मेगा ब्लाक, कई रेलगाडियां होंगी प्रभावित

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 10:01 PM (IST)

शामली: दिल्ली-शामली रेलमार्ग पर बडौत व बागपत के बीच 12 मई को साढे पांच घंटे के मेगा ब्लाक के कारण कई रेलगाडियों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान सहारनपुर व शामली से जाने वाली ट्रेनों को केवल बडौत तक चलाया जाएगा। 

रेलवे यातायात निरीक्षक सुनील धीमान ने बताया कि दिल्ली-शामली रेलमार्ग पर गेट नंबर 42 सी पर सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक साढे पांच घंटे का मेगा ब्लाक होगा। मेगा ब्लाक सुबह नौ बजे ट्रेन संख्या 74021 व जनता एक्सप्रेस संख्या 14546 के रवाना होने के बाद शुरू होगा। इस दौरान हरिद्वार से दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 54476 को शामली तक ही चलाया जाएगा जबकि इसी ट्रेन को 54475 बनाकर शामली से हरिद्वार के लिए रवाना किया जाएगा। 

इसके अलावा सहारनपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 51910 को केवल बडौत ही चलाया जाएगा और यही ट्रेन 51911 बनकर बडौत से सहारनपुर के लिए रवाना की जाएगी। दिल्ली-सहारनपुर रेलमार्ग पर मेगा ब्लाक के कारण यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News