पंखे से लटका मिला मेडिकल स्टूडेंट का शव, कॉलेज में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Feb 10, 2024 - 08:28 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सोनीपत के गोहाना के खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में एमबीबीएस एमडी प्रथम वर्ष की छात्रा ने शनिवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिसार निवासी मनीषा (24) भगत फूल सिंह महिला मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस एमडी प्रथम वर्ष की छात्रा थी और कॉलेज के छात्रावास में एक कमरे में अकेले रहती थी।

अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह मनीषा का शव कमरे में पंखे से लटका मिला। घटना से कॉलेज में हडक़ंप मच गया। उन्होंने बताया कि खानपुर महिला थाना पुलिस को घटना की सूचना दी गईं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि परिजन के बयान व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News