ओडिशा से आंध्र प्रदेश आने वाला मेडिकल ऑक्सीजन टैंकर खोया, 400 मरीजों की सांसों पर पड़ा संकट

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 01:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण वैसे ही देश ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहा है और ऐसे समय में एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे पढ़ कर आप चौंक जाएंगे। विजयवाड़ा के गवर्नमेंट जनरल हॉस्पिटल के लिए ओडिशा से आंध्र प्रदेश, 18 टन मेडिकल ऑक्सीजन लेकर निकला टैंकर बृहस्पतिवार देर रात लापता हो गया। अस्पताल में जब टैंकर समय पर नहीं पहुंचा तो ऑक्सीजन सपोर्ट पर भर्ती 400 मरीजों की जान आफत में पड़ गई। टैंकर को पुलिस भी ट्रेस नहीं कर सकी, जिसके बाद विजयवाड़ा से पुलिस कमिश्नर बी श्रीनिवासुलू ने क्षेत्र के सभी पुलिस अधीक्षक को टैंकर की तलाश करने का आदेश दिया।

पुलिस को मेडिकल ऑक्सीजन से लदा यह टैंकर पूर्वी गोदावरी जिले के एक ढाबे पर खड़ा मिला। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि थकान के कारण ड्राइवर ने टैंकर ढाबे पर खड़ा कर दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रीन चैनल से समय रहते अस्पताल तक इस टैंकर को पहुंचाया। अब पुलिस का कहना है कि मेडिकल ऑक्सीजन लेने जा रहे टैंकर के साथ होमगार्ड के कुछ जवान भी रहेंगे। इसका लाभ यह होगा कि पुलिस और प्रशासन उनसे लगातार संपर्क में रहेगी क्योंकि इस तरह की देरी से सैकड़ों मरीजों की जान संकट में पड़ सकती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News