नवरात्रि के 9 दिन बंद रहेंगी मांस-मछली की दुकानें, उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 04:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रही है, जो 7 अप्रैल तक चलेगी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी नगर निगम ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है, जिसके तहत नवरात्रि के दौरान शहर में सभी मीट, मांस और मछली की दुकानें बंद रहेंगी। यह निर्णय वाराणसी नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया है।

निगम के महापौर अशोक तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि नवरात्र में धर्मनगरी काशी के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था और धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मांस-मछलियों की दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। तिवारी के अनुसार, यदि कोई दुकानदार इस आदेश का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव को नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मिति से पारित किया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि यह निर्णय हिंदू धर्म की आस्था के मद्देनजर लिया गया है, क्योंकि नवरात्रि में भक्तों की श्रद्धा जुड़ी होती है। नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानों को बंद रखने की मांग न केवल वाराणसी, बल्कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में भी उठ रही है।

ये भी पढ़ें...
रेप केस में पादरी बजिंदर सिंह दोषी करार, 1 अप्रैल को होगा सज़ा का ऐलान

पादरी बजिंदर सिंह पर 8 साल पुराने 8 साल पुराने बलात्कार के मामले में एक बड़ा फैसला सामने आया है। मोहाली जिला न्यायालय ने पादरी को दोषी करार दिया है। कोर्ट में चल रहे इस मुद्दे पर 1 अप्रैल को फैसला आएगा। तब तक के लिए आरोपी को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News