MCD चुनाव:  ‘केजरीवाल के झूठ’ सेशन का आयोजन करेगी भाजपा

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2017 - 12:21 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी के चुनाव सर पर हैं, जिसके लिए भाजपा कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती है। शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट के सामने आने के बाद भाजपा का कहना है कि वह रोज केजरीवाल सरकार के झूठों के लिए एक सेशन कर उन्हें उजागर करेगी। केंद्रीय मंत्री निर्मला सितारमन ने कहा कि आम आदमी पार्टी को अपनी योग्यता और निर्णयों के बारे में उठते सवालों पर जवाब देना चाहिए कि उन्होंने कैसे समय दर समय सरकार में रहते हुए अपनी भूमिका ठीक तरह से नहीं निभाई। निर्माला ने कहा कि ‘आप’ को हमारे सभी सवालों का जवाब देना होगा।

स्थापित कानून और संवैधानिक पदों का उल्लंघन के आरोप में दिल्ली सरकार को स्पष्टीकरण देना होगा। इस सेशन के बारे में जानकारी देते हुए निर्माला ने कहा कि इसमें केजरीवाल सरकार से शुंगलू रिपोर्ट पर भी स्पष्टीकरण मांगा जाएगा, जिसके बारे में  ‘आप’ का कहना है कि यह केवल राजनीतिक षडयंत्र है। इस सेशन के जरिए लोगों को पता चलेगा कि किस तरह अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने अपनी सत्ता का गलत इस्तेमाल किया है। ‘आप’ सरकार द्वारा लोगों को भ्रमित किया जाना सबके सामने उजागर किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News