टल सकती है 21 मई को होने वाली विपक्ष की बैठक, जानिए क्यों?

punjabkesari.in Monday, May 13, 2019 - 07:45 PM (IST)

अमरावतीः गैर-भाजपाई विपक्षी दलों की 21 मई को प्रस्तावित बैठक अब टल सकती है क्योंकि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू से 23 मई को चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद अन्य दलों की सुविधा से तारीख तय करने का आग्रह किया है।

तेदेपा पोलित ब्यूरो के एक सदस्य ने सोमवार को यहां कहा, ‘‘हमारे नेता ने इस पर अभी निर्णय नहीं लिया है। चुनाव परिणामों की घोषणा पर यह निर्भर करेगा। अब बैठक 23 के बाद ही होने की संभावना है।''

गत बृहस्पतिवार को ममता बनर्जी से मुलाकात में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू ने सुझाव दिया था कि 21 मई को गैर-भाजपाई विपक्षी दलों की बैठक बुलाई जाए और चुनाव के बाद की रणनीति पर चर्चा की जाए। हालांकि बनर्जी ने 23 मई को मतगणना का हवाला देते हुए इस पर सहमति नहीं जताई थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News