मसूद अजहर से ट्रेनिंग लेना चाहते थे आतंकी
punjabkesari.in Tuesday, May 10, 2016 - 08:08 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में पकड़ी गई जैश के आतंकियों की फौज के 3 संदिग्धों के मोबाइल से बड़ा खुलासा हुआ है। एक निजी समाचार चैनल को मिली जानकारी के मुताबिक ये तीनों संदिग्ध आतंकी पाकिस्तान जाकर जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर से मिलना चाहते थे व उससे दिल्ली को तबाह करने के लिए ट्रेनिंग लेना चाहते थे। आतंकियों के मोबाइल फोन की फोरैंसिक रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि ये आतंकी पाकिस्तान में बैठे जैश के आका मौलाना मसूद अजहर के संपर्क में थे।
इतना ही नहीं जाहिद नाम के एक आतंकी ने अपने फेसबुक पर मौलाना मसूद अजहर की तस्वीर भी लगा रखी थी। वह मसूद अजहर के भाई तल्हा के साथ फेसबुक पर चैटिंग भी करता था। वहीं दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कहा है कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के साथ संपर्क होने के संदेह में हिरासत में लिए गए जिन 10 युवकों को रिहा किया गया है उनसे पूछताछ की जाएगी।