Matter Energy ने लॉन्च की पहली geared electric motorcycle

punjabkesari.in Monday, Nov 21, 2022 - 06:01 PM (IST)

 ऑटो डेस्क: Technology स्टार्टअप कंपनी मैटर ने देश में अपनी पहली geared electric motorcycle को अनवील कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इस बाइक को ऊबड़ खाबड सड़कों पर भी सफर करने के लिए तैयार किया गया है। इस बाइक की खासियत है कि इसमें 4-स्पीड गियरबाक्स और ABS टेक्नालाजी को शामिल किया गया है। वही इस बाइक में 5.0 KWh का बैटरी पैक दिया गया,जिससे 125 से 150 किमी के बीच की रेंज प्राप्त की जा सकती है।

PunjabKesari

नई मैटर एनर्जी को फुली फीचर लोडेड बाइक के रुप में पेश किया गया है। कंपनी का कहना है कि इसमें 7.0-inch touch-compatible LED डिस्प्ले, 4G क्नेक्टिविटी, एंड्रायड साफ्टवेयर को शामिल किया गया है। इसमें दी गई डिसप्ले की खासियत यह है कि इसमें स्पीड,गियर पोज़िशन, राइडिंग मोड्स, नेविगेशन जैसी जरुरी जानकारी शो होगी। इस बाइक में कीलेस ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध है।

PunjabKesari

डिज़ाइनिंग की बात करें तो मैटर ने इस ई-बाइक को एक नेक्ड स्ट्रीफायर के समान डिज़ाइन किया गया है। जबकि अन्य एलिमेंट्स में LED लाइटिंग, ऑटो कैंसिलिंग इंडिकेटर, स्प्लिट सीट्स, रेज्ड क्लिप-ऑन हैंडलबार्स दिए गए हैं। यह बाइक 4 कलर ऑप्शन-grey और neon, blue और gold, black और gold और red/black/white में उपलब्ध होगी।

PunjabKesari

मैटर एनर्जी ने अपनी इस बाइक की कीमतों का ऐलान 2023 की पहली तिमाही में करेगी,जिसके बाद इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी। वही इसकी बाद में इसकी डिलीवरी अप्रैल 2023 से शुरू की जाएगी। इलेक्ट्रिक बाइक को तीन वेरिएंट में पेश किया जाएगा और ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक को किस नाम से पेश किया जाएगा फिलहाल इसके बारे में अभी पुष्टि नहीं की गई है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News