Krishna Janmashtami 2025: मथुरा की जन्माष्टमी...इस बार 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम से मनेगा कृष्ण जन्मोत्सव, हर जगह लगेंगी लाल लाइट्स

punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 12:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मथुरा में इस साल की कृष्ण जन्माष्टमी कुछ ख़ास होने वाली है। श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट ने घोषणा की है कि इस बार जन्माष्टमी का भव्य समारोह 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम पर मनाया जाएगा। इस थीम को ध्यान में रखते हुए मंदिर की सजावट में खास इंतजाम किए जा रहे हैं।

क्या है 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम?
श्री कृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के सचिव कपिल शर्मा के अनुसार, 'ऑपरेशन सिंदूर' से प्रेरित होकर, भगवान कृष्ण को 'सिंदूरी पुष्प बंगले' में विराजमान किया जाएगा। इस बंगले को बनाने के लिए सिंदूरी रंग के फूल, पत्तियां और वस्त्रों का इस्तेमाल किया जाएगा। इस थीम को और भी खास बनाने के लिए मंदिर परिसर में पीले और लाल रंग की गर्म रोशनी का इस्तेमाल किया जाएगा।

 

इसके साथ ही, प्रांगण में एक बड़ा कटआउट भी लगाया जाएगा। यह अनोखी थीम इस साल की जन्माष्टमी को और भी यादगार बनाएगी। भक्तों को एक नया और शानदार अनुभव देने के लिए यह खास तैयारी की गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News