माता वैष्णो देवी जाने वाले हो जाएं सावधान! चढ़ाई से पहले अब नहीं ले जा सकेंगे ये चीज़ें

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 03:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले के पवित्र कटरा शहर के उप-मंडल में प्रशासन ने सभी तरह के तंबाकू उत्पादों की बिक्री करने, रखने और सेवन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। रियासी के उपायुक्त विशेष पॉल महाजन ने जिला मजिस्ट्रेट के रूप में अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए शनिवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया। 

आदेश के अनुसार, कटरा शहर श्री माता वैष्णो देवी का आधार शिविर है और हर साल एक करोड़ से अधिक लोग यहां आते हैं। कटरा शहर की धार्मिक पवित्रता को देखते हुए कटरा शहर के आठ किलोमीटर के दायरे में शराब और मांस की बिक्री करने, रखने और सेवन पर पहले से ही प्रतिबंध है और अब तंबाकू पर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है। 

आदेश में कहा गया, 'सिगरेट सहित तम्बाकू (चबाने योग्य और न चबाने योग्य) उत्पादों का सेवन जन स्वास्थ्य के लिए काफी जोखिम पैदा करता है। यह कैंसर, श्वसन संबंधी बीमारियों और हृदय संबंधी बीमारियों सहित विभिन्न गंभीर बीमारियों में योगदान देता है। अब पवित्र गुफा की यात्रा करने वाले लोगों की संख्या कई गुना बढ़ गई है और देश तथा दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूरे साल पवित्र मंदिर में आते हैं।' 

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि गुटखा (चबाने योग्य और न चबाने योग्य), सिगरेट और अन्य संबंधित उत्पादों सहित तम्बाकू उत्पादों की बिक्री, रखने और सेवन पर प्रतिबंध की आवश्यकता को समय के साथ बढ़ाना समीचीन हो गया है, ताकि यात्रियों की धार्मिक भावनाओं और तीर्थयात्रा की पवित्रता को बनाए रखा जा सके। 

उन्होंने कहा, 'रियासी जिला के मजिस्ट्रेट के रूप में अपराध प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत मुझे दी गई शक्तियों के आधार पर उप-मंडल कटरा में गुटखा (चबाने योग्य और न चबाने योग्य), सिगरेट और अन्य संबंधित उत्पादों की बिक्री करने, रखने और सेवन करने को प्रतिबंधित करता हूं।' उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध नोमैन चेक पोस्ट, पंथाल नाका और ताराकोट ट्रैक के शुरुआती बिंदु से लेकर माता वैष्णो देवी भवन तक तत्काल प्रभाव से लागू है। 

 महाजन ने कहा कि चूंकि इस आदेश की पूर्व सूचना देना संभव नहीं है, इसलिए इसे एकतरफा जारी किया जा रहा है। उन्होंने कहा, 'आदेश का उल्लंघन भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत सख्त दंडात्मक कारर्वाई को आमंत्रित करेगा। रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इस आदेश को अक्षरश: लागू करेंगे।' संतोष, यामिनी
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News