माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए बड़ी खबर: मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं के लिए खोली गई पुरानी गुफा
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 08:41 PM (IST)
कटरा: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकूटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की प्राचीन गुफा को मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। विशेष पूजा-अर्चना के बाद मंगलवार को गुफा के द्वार खोले गए। इस मौके पर ‘श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग भी उपस्थित रहे।
गुफा के खुलने का समय और महत्व
मंदिर के गर्भगृह के भीतर स्थित प्राकृतिक गुफा को सर्दियों के महीनों में ही श्रद्धालुओं के लिए खोला जाता है, जब तीर्थयात्रियों की संख्या कम होती है। आमतौर पर दिसंबर से फरवरी के बीच, और कभी-कभी मार्च में होली से पहले भी, गुफा के दर्शन संभव होते हैं। इस गुफा के माध्यम से दर्शन करने का मौका केवल तभी मिलता है जब श्रद्धालुओं की संख्या 10,000 से कम हो।
श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता
अंशुल गर्ग ने बताया, "प्राकृतिक गुफा को श्रद्धालुओं की संख्या के आधार पर खोला गया है। तीर्थयात्रियों की भीड़ कम होने पर ही उन्हें पुराने मार्ग से दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी।" नई गुफा के जरिए दर्शन प्रक्रिया सुगम है, जहां बड़ी संख्या में तीर्थयात्री बिना किसी कठिनाई के आगे बढ़ सकते हैं।
नए साल में तीर्थयात्रियों की संख्या
अधिकारियों के अनुसार, इस साल अब तक 1.50 लाख से अधिक श्रद्धालु वैष्णो देवी के दर्शन कर चुके हैं। पिछले वर्ष, 94.83 लाख तीर्थयात्री इस पवित्र स्थल पर आए थे, जो पिछले एक दशक में दूसरी सबसे बड़ी संख्या है।
माता वैष्णो देवी का यह पवित्र स्थल श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है। मकर संक्रांति जैसे विशेष अवसर पर प्राचीन गुफा के दर्शन तीर्थयात्रियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बनाते हैं।