नवरात्र में माता वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों को मिलेगा बड़ा तोहफा, मिलेंगी ये लग्जरी सुविधाएं

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 10:44 AM (IST)

जम्मू: नवरात्र में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले तीर्थयात्रियों को एक बड़ा तोहफा मिलेगा। जम्मू के कटरा में 15.5 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन अत्याधुनिक स्काईवॉक फ्लाईओवर अक्टूबर माह में पड़ने वाले नवरात्रों में माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर के भक्तों को समर्पित किया जाएगा।  माता वैष्णो देवी भवन का गर्भगृह जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा शहर की त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित है और हर साल देश और दुनिया भर से लाखों भक्त गुफा मंदिर में दर्शन करते हैं। इस साल 9 दिवसीय नवरात्र 15 अक्टूबर से शुरू होकर 24 अक्टूबर को समाप्त हो रहे हैं।

PunjabKesari

250 मीटर लंबा स्काईवॉक में मिलेंगी ये लग्जरी सुविधाएं
वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने कहा, ‘‘माता वैष्णो देवी भवन में अत्याधुनिक स्काईवॉक फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा होने के अंतिम चरण में है और अक्टूबर महीने में पड़ने वाले नवरात्रों में इसे तीर्थयात्रियों को समर्पित किये जाने की उम्मीद है।'' गर्ग ने कहा, ‘‘ 250 मीटर लंबा स्काईवॉक वेटिंग हॉल, बैठने की व्यवस्था, एलईडी स्क्रीन और विश्राम कक्ष जैसी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा।''

PunjabKesari

स्काईवॉक फ्लाईओवर के प्रवेश द्वार पर एक कृत्रिम गुफा भी होगी
उन्होंने कहा कि लकड़ी के फर्श का उपयोग निवारक उपाय के रूप में किया गया है ताकि भक्तों को कठोर मौसम की स्थिति के दौरान कतार में खड़े होने पर नंगे पैर ठंड महसूस न हो। इसके अलावा, सुरक्षा उपायों के तौर पर दो आपातकालीन निकास और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘स्काईवॉक फ्लाईओवर के प्रवेश द्वार पर एक कृत्रिम गुफा भी होगी जो भक्तों को एक प्राकृतिक गुफा का एहसास देगी।''

PunjabKesari

2022 को वैष्णो देवी भवन में भगदड़ के दौरान 12 लोगों की मौत
गौरतलब है कि एक जनवरी 2022 को वैष्णो देवी भवन में भगदड़ के दौरान 12 लोगों की मौत हो गई थी और 16 अन्य घायल हो गए थे। हर साल सैकड़ों तीर्थयात्री 31 दिसंबर को नए साल के पहले दिन की शुरुआत करने के लिए माता वैष्णो देवी मंदिर में आशीर्वाद लेने के लिए गुफा मंदिर में जाते हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News