UPI Lite के यूजर्स को बड़ा तोहफा! दिया गया ट्रांजैक्शन लिमिट, इस नए फीचर का भी मिलेगा बेनिफिट

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 10:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क : नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने RBI के आदेश के अनुसार UPI Lite के लिए नई लिमिट्स की घोषणा की है। 4 दिसंबर, 2024 को RBI ने यूपीआई लाइट वॉलेट की प्रति ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाकर 1000 रुपये कर दी है, और कुल लिमिट को 5000 रुपये कर दिया है। इसके अलावा, UPI Lite वॉलेट को अब ऑनलाइन मोड में अतिरिक्त सुरक्षा (AFA) के साथ रिचार्ज किया जा सकेगा।

नई सुविधा: ऑटो टॉप-अप फीचर

UPI Lite में अब एक नया फीचर जोड़ा गया है, जिसे 'ऑटो टॉप-अप' कहा जाता है। इसके जरिए अब आपको बार-बार यूपीआई लाइट वॉलेट में पैसे ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आपने 1000 रुपये का लिमिट सेट किया है, तो जैसे ही आपका वॉलेट खाली होगा, आपके बैंक अकाउंट से 1000 रुपये सीधे यूपीआई वॉलेट में ट्रांसफर हो जाएंगे। इससे UPI पेमेंट करने में और भी आसानी होगी।

इसके अलावा, यूपीआई वॉलेट में बैलेंस लिमिट पहले 2000 रुपये थी, जिसे अब बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया गया है। पहले आप यूपीआई वॉलेट में अधिकतम 2000 रुपये रख सकते थे, अब यह लिमिट 3000 रुपये तक बढ़ा दी गई है।

नए नियम कब से लागू होंगे?

NPCI ने 27 फरवरी को एक सर्कुलर जारी किया, जिसमें कहा गया कि सभी बैंक को जल्दी ही लिमिट बढ़ाने और जरूरी बदलाव करने होंगे। सबसे पहले बैंक उन UPI Lite अकाउंट्स की पहचान करेगा, जिनमें पिछले 6 महीने से कोई लेनदेन नहीं हुआ है। इन अकाउंट्स में बचा बैलेंस बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा। बाकी बदलाव 30 जून 2025 तक लागू कर दिए जाएंगे।

क्या है UPI Lite?

UPI Lite एक प्रकार का ऑनलाइन वॉलेट है, जिसके जरिए बिना पिन डाले 500 रुपये तक का पेमेंट जल्दी किया जा सकता है। अब इसे बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है। Google Pay, PhonePe, BHIM, Paytm जैसे 50 से ज्यादा यूपीआई ऐप UPI Lite को सपोर्ट करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News