माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा पहुंचे बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान- VIDEO हुआ वायरल
punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 02:16 PM (IST)
नेशनल डेस्क: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान एक बार फिर से माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे है। माता के दर्शन करने के लिए शाहरूख खान कल जम्मू-कश्मीर के कटरा पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, फिल्म 'जवान' के रिलीज़ से पहले एक्टर वैष्णों देवी के दरबार आए और भवन में नतमस्तक हुए।

सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म "जवान" की रिलीज से पहले जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर में पूजा-अर्चना की। एक अधिकारी के मुताबिक, 58 वर्षीय अभिनेता मंगलवार देर रात मत्था टेकने के लिए मंदिर पहुंचे। अधिकारी ने कहा, "सुपरस्टार मंगलवार शाम आधार शिविर कटरा पहुंचे और रात करीब 11.40 बजे मंदिर तक पहुंचने के लिए नए ताराकोटे मार्ग का इस्तेमाल किया। उन्होंने प्रार्थना की और तुरंत चले गए।"

एक वायरल हो रहे वीडियो में अभिनेता मंदिर में हुड वाली नीली जैकेट पहने हुए और अपना चेहरा पूरी तरह से ढके हुए दिख रहे हैं, सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। क्लिप में वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारी, कुछ पुलिसकर्मी और सुपरस्टार के निजी कर्मचारी देखे जा सकते हैं। 9 महीने में शाहरुख की यह दूसरी वैष्णो देवी यात्रा है। अभिनेता ने इससे पहले अपनी ब्लॉकबस्टर हिट "पठान" की रिलीज से एक महीने पहले दिसंबर 2022 में मंदिर का दौरा किया था।

"जवान", एक ज़बरदस्त एक्शन थ्रिलर है, जिसका निर्देशन तमिल फिल्म निर्माता एटली ने किया है। यह 7 सितंबर को सिनेमाघरों में आने वाली है। फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा भी हैं। दीपिका पादुकोण एक विशेष उपस्थिति दर्ज करा रही हैं।
Bollywood actor Shahrukh khan visited #Vaishnodevi ahead of Jawan release.#jawan #ShahrukhKhan #vaishno pic.twitter.com/ioOoAn40SO
— Rahul Singh (@Rahulsrana007) August 30, 2023
