पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर भीषण आग: टोल प्लाजा जलकर खाक, Video में देखें डरावना मंजर

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 10:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क। पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। निप्पानी के बाहरी इलाके में स्थित कोगानोली टोल प्लाजा में एक ट्रक के डीजल टैंक फटने से भीषण आग लग गई जिसने टोल प्लाजा के दो कैश कलेक्शन केबिनों को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

 

आग का भयावह मंजर

यह घटना उस समय हुई जब एक ट्रक टोल प्लाजा से गुजर रहा था। अचानक ट्रक का डीजल टैंक फट गया और देखते ही देखते आग की लपटें तेजी से फैल गईं। टोल प्लाजा के कर्मचारी तुरंत सुरक्षित स्थानों की ओर भागे जिससे उनकी जान बच गई। आग इतनी विकराल थी कि दूर से ही धुएं का गुबार और ऊंची लपटें दिखाई दे रही थीं। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आग की भयावहता साफ नजर आ रही है। वीडियो में लोग आग लगने की जगह से सुरक्षित दूरी बनाए खड़े दिख रहे हैं और चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था।

 

 

 

 

अग्निशमन विभाग ने पाया आग पर काबू

आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। यह घटना निप्पानी पुलिस स्टेशन के थाना क्षेत्र में हुई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

ऐसी स्थिति में क्या करें?

अगर आप कभी ऐसी आग लगने की घटना के गवाह बनते हैं तो अपनी सुरक्षा के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है:

  • सुरक्षित दूरी बनाएं: सबसे पहले घटनास्थल से तुरंत दूर जाएं और किसी सुरक्षित जगह पर पहुंचें।
  • आपातकालीन नंबर पर कॉल करें: तुरंत 101 (अग्निशमन) या स्थानीय आपातकालीन नंबर पर फोन कर घटना की सूचना दें।
  • खुद आग बुझाने की कोशिश न करें: अगर आग बड़ी है तो उसे खुद बुझाने की कोशिश करना खतरनाक हो सकता है।
  • धुएं से बचें: धुएं में सांस लेना हानिकारक हो सकता है। अपने मुंह और नाक को किसी कपड़े से ढक लें।
  • ट्रैफिक को सचेत करें: यदि घटना सड़क पर हुई है तो अन्य चालकों को सावधान करें ताकि कोई और दुर्घटना न हो।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News