दर्दनाक हादसाः बॉयलर फटने से फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 2 मजदूरों की मौत, 5 घायल
punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 10:04 PM (IST)
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली औद्योगिक दुर्घटना की खबर सामने आई है। जिले के शेखपुरा कदीम क्षेत्र स्थित एक टायर से तेल निकालने वाली फैक्ट्री में शनिवार देर शाम अचानक बॉयलर फटने से जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद आग इतनी भयंकर थी कि फैक्ट्री के कई हिस्से जलकर खाक हो गए। हादसे में 2 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, फैक्ट्री में उस समय करीब 10 से 12 मजदूर काम कर रहे थे। अचानक बॉयलर से तेज आवाज के साथ धमाका हुआ और तेल के टैंक में आग फैल गई। कुछ मजदूर समय रहते बाहर निकल गए, लेकिन कई अंदर फंस गए। आवाज इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। आसपास के लोग जब फैक्ट्री की ओर दौड़े, तो वहां लपटें आसमान छू रही थीं।
राहत और बचाव अभियान
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां आग बुझाने में लगीं और लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। एसपी सिटी ने बताया कि राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है।
