चमोली में बादल फटने से भारी तबाही: कई घरों को नुकसान, लोग जान बचाकर जंगलों में भागे
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 12:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के चमोली जिले में हाल ही में बादल फटने की घटना ने भीषण तबाही मचाई है, जिसमें कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है और कुछ पशुशालाएं बह गई हैं। मंगलवार को नंदा नगर ब्लॉक के शेरा गांव के पास बादल फटा, जिसके बाद पानी का एक विकराल सैलाब आया, जिसने अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को बहाने का प्रयास किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बादल फटने की भयावह आवाज सुनते ही ग्रामीण अपनी जान बचाने के लिए तुरंत अपने घरों से निकलकर ऊपर जंगलों की ओर भाग गए। इस त्वरित प्रतिक्रिया के कारण किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, जो कि एक बड़ी राहत की बात है। हालांकि, घरों के भीतर पानी घुस गया है, जिससे उनके ढहने का खतरा बढ़ गया है। खेतों की जमीन भी पानी के तेज बहाव से कट गई है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। प्रशासन ने गांव के बीच से बहने वाले नाले के दोनों ओर एक सुरक्षात्मक दीवार का निर्माण किया था ताकि पानी बढ़ने पर गांव को सुरक्षित रखा जा सके। हालांकि, बादल फटने की इस अप्रत्याशित घटना ने नाले को एक विशाल नदी में बदल दिया, जिससे निर्मित सुरक्षा दीवार भी अप्रभावी साबित हुई।
फिलहाल, गांव में पानी का तेज बहाव जारी है, जिससे घरों के बह जाने का डर बना हुआ है। ग्रामीण सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं और अब प्रशासन से उचित मुआवजे की उम्मीद कर रहे हैं ताकि वे अपने क्षतिग्रस्त घरों और खेतों के नुकसान की भरपाई कर सकें। स्थिति गंभीर बनी हुई है और ग्रामीणों को अभी भी सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।