ऑपरेशन सिंदूर में भारत के बड़े दुश्मन का अंत ! पाकिस्तान में छुपा अंतर्राष्ट्रीय आतंकी रऊफ अज़हर ढेर
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 05:17 PM (IST)

International Desk: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान पर किए गए सटीक हवाई हमलों में जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशनल प्रमुख और 1999 के IC-814 विमान अपहरण का मास्टरमाइंड अब्दुल रऊफ अज़हर भी मारा गया। भारत का सबसे बड़ा दुश्मन रऊफ पुलवामा से संसद हमले तक का मास्टरमाइंड था। यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी।
ये भी पढ़ेंः-भारत-बांग्लादेश की सीमाएं सील, 2 बड़े राज्यों में लंबा कर्फ्यू लागू
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। इनमें बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय "सुभान अल्लाह" भी शामिल था, जहां रऊफ अज़हर मौजूद था। हमले में मसूद अज़हर के दस परिवारजन और चार करीबी सहयोगी भी मारे गए।
ये भी पढ़ेंः-अमेरिका की अपने नागरिकों को नई एडवाइजरी- फौरन छोड़ो पाकिस्तान, सिंगापुर ने भी जारी किया अलर्ट
रऊफ अज़हर, जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूद अज़हर का छोटे भाई था और संगठन के संचालन की जिम्मेदारी संभालते था। उसका नाम 2010 में अमेरिका द्वारा वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया गया था। वह 2001 के संसद हमले, 2002 में पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या, 2008 के मुंबई हमले, 2016 के पठानकोट हमले और 2019 के पुलवामा हमले जैसे कई आतंकी घटनाओं से जुड़ा रहा है।