हिंदू लड़की से शादी करने के लिए मुस्लिम शख्स बना 'हिंदू', बना लिए फर्जी दस्तावेज
punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 02:50 PM (IST)
नेशनल डेस्क : सूरत पुलिस ने एक मुस्लिम युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने हिंदू युवती से शादी करने के लिए खुद को हिंदू बना लिया था। युवक ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर हिंदू पहचान बनाने की कोशिश की थी ताकि वह एक हिंदू इलाके में किराए पर मकान ले सके और अपनी प्रेमिका के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह सके।
यह अजीबो-गरीब मामला सूरत के रांदेर इलाके के एक फ्लैट से सामने आया। पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने युवक मोसिबुल शेख को गिरफ्तार किया। मोसिबुल ने अपना नाम बदलकर ‘राज’ और ‘प्रदीप’ रख लिया था। उसने अपने मोबाइल फोन से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज तैयार कर लिए थे।
मुस्लिम युवक की कहानी क्या है?
मोसिबुल, जो मूलतः पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले का रहने वाला है, सूरत में पिछले 14 सालों से काम कर रहा था। डेढ़ साल पहले उसकी मुलाकात एक हिंदू युवती से हुई, और दोनों के बीच दोस्ती और प्यार हो गया। मोसिबुल ने हिंदू युवती से शादी करने का मन बनाया और इसके लिए उसे हिंदू नाम अपनाना पड़ा। मुस्लिम युवक को जब हिंदू इलाके में मकान किराए पर लेने में समस्या आई, तो उसने एक योजना बनाई। उसने खुद को हिंदू साबित करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए। उसने खुद को 'प्रदीप क्षेत्रपाल' के नाम से आधार कार्ड बनवाया। यह पूरी तरह से एक धोखा था, ताकि उसे हिंदू इलाकों में रहने का मौका मिल सके।
यह भी पढ़ें : '5 लाख मौलवी बना रहे हैं भारत को इस्लामिक राष्ट्र'...हिंदूवादी नेता का विवादित बयान, वायरल वीडियो आया सामने
सूरत पुलिस ने की गिरफ्तारी
एसओजी टीम के इंस्पेक्टर अल्पेश चौधरी और उनकी टीम ने मोसिबुल शेख को पकड़ा। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद उसकी जेब से दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया। पुलिस ने पाया कि उसका असली आधार कार्ड 29 जनवरी 1999 को जन्मे होने की जानकारी दे रहा था, जबकि फर्जी आधार कार्ड में उसका जन्म 27 अप्रैल 1995 दिखाया गया था। मोसिबुल के इस अनोखे धोखाधड़ी से पुलिस भी चौंक गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सूरत के रांदेर थाना में मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।
यह भी पढ़ें : मुस्लिम बाप-बेटे ने किया हिंदू धर्म स्वीकार, मौलाना के उत्पीड़न के बाद उठाया ये बड़ा कदम