मायके नहीं भेजा तो विवाहिता ने लगा ली फांसी, 1 साल पहले हुई थी शादी
punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2024 - 10:26 PM (IST)
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के मऊ दरवाजा क्षेत्र में मायके नहीं भेजने से नाराज एक विवाहिता ने शुक्रवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के हैबतपुर गाढिया काशीराम कॉलोनी निवासी पवन राजपूत की पत्नी शिवानी (25) की शादी एक वर्ष पहले हुई थी।
आरोप है कि शिवानी को उसके मायके वालों ने परसों दावत के लिए बुलाया था लेकिन उसे मायके नहीं भेजा गया। उन्होने बताया कि इसी बात से नाराज होकर उसने घर के अंदर पंखे के कुंड में धोती से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।