पहचान छुपाकर हिंदू लड़की से की शादी, फिर अपने समाज में किया निकाह; पुलिसकर्मी पर लगे गंभीर आरोप

punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 04:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क : मध्यप्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। खंडवा की रहने वाली एक हिंदू युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि एक मुस्लिम पुलिसकर्मी ने अपनी असली पहचान छुपाकर पहले उससे दोस्ती की और जब उसकी असली पहचान बाहर आई तो उसने कोर्ट में जाकर बाकायदा शादी भी कर ली। लेकिन बाद में उसने युवती को अंधेरे में रखकर अपने ही मुस्लिम समाज में दूसरी शादी कर ली। अब पीड़ित युवती ने पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत की है।

नाम बदलकर दोस्ती, फिर कोर्ट मैरिज

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला साल 2014 से शुरू हुआ था जब खंडवा पुलिस लाइन में तैनात सिपाही मुबारिक शेख ने सोशल मीडिया के जरिए युवती से दोस्ती की थी। उसने अपना नाम अनिल सोलंकी बताकर भरोसा जीता। दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और जब सच्चाई सामने आई, तब भी युवती ने रिश्ता नहीं तोड़ा। साल 2020 में दोनों ने अपर कलेक्टर और विवाह अधिकारी के समक्ष शादी की थी और करीब दो साल साथ भी रहे।

दूसरी शादी की जानकारी मिलने पर टूटी लड़की

शिकायत के अनुसार, इस दौरान मुबारिक शेख ने युवती को बिना जानकारी दिए मुस्लिम समाज की एक और महिला से शादी कर ली और उसके दो बच्चे भी हो गए। कुछ समय तक वह पीड़िता को पत्नी मानकर खर्चा-पानी देता रहा, लेकिन बाद में सब बंद कर दिया।

जब युवती को मुबारिक की दूसरी शादी के बारे में पता चला, तो उसने उसके परिजनों से भी संपर्क किया। लेकिन परिवार वालों ने भी उसे डराने-धमकाने की कोशिश की। परेशान होकर उसने झाबुआ थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवा दी।

केस झाबुआ से खंडवा पुलिस को सौंपा गया

फिलहाल मुबारिक शेख झाबुआ में पदस्थ है। शिकायत दर्ज होने के बाद यह मामला अब खंडवा पुलिस को सौंप दिया गया है, जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी।

युवती का आरोप- मेरे साथ हुआ धोखा

पीड़िता का साफ कहना है कि मुबारिक शेख ने न सिर्फ उसकी भावनाओं से खेला, बल्कि उसे धोखे में रखकर कानूनी और धार्मिक दोनों रूपों से धोखाधड़ी की। अब वह न्याय की मांग कर रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News