मराठा आरक्षण आंदोलन की आग फिर भड़की, रेलवे ट्रैक और हाइवे किया जाम

punjabkesari.in Thursday, Jul 26, 2018 - 04:04 PM (IST)

मुंबईः आरक्षण की मांग को लेकर एक बार फिर से हिंसा की आग भड़क गई है।  'मराठा क्रांति मोर्चा' ने आज पुणे में रेलवे ट्रैक जाम कर दिया तो दूसरी तरफ मुंबई-पुणे हाइवे पर जाम लगाया। इस आदोलंन के चलते महाराष्‍ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है। उल्लेखनीय है कि 'मराठा क्रांति मोर्चा' ने बुधवार को मुंबई बंद का ऐलान किया था। बंद के दौरान कई हिंसक घटनाएं हुई जिसके बाद दोपहर को उन्होंने मुंबई बंद का फैसला वापिस ले लिया।
PunjabKesari
वहीं मराठा समुदाय के विरोध पर फडणवीस ने कहा कि जब वे लोग बातचीत के लिए आगे नहीं आएंगे तब तक इस पर हल कैसे निकलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने मराठा समुदाय के आरक्षण के लिए कानून बनाया था लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने उसपर स्टे लगा दिया था।
PunjabKesari
बुधवार को बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई बसों पर पथराव किया और ट्रेनें भी रोकीं। इससे पहले आरक्षण की मांग कर रहे दो युवकों ने खुदकुशी कर ली। जब प्रदर्शनकारियों के पथराव में एक कांस्टेबल की मौत हो गई और कई जख्मी हुए। 'मराठा क्रांति मोर्चा' पहले ही कह चुके हैं कि वे किसी से कोई बातचीत नहीं करेंगे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News