छत्तीसगढ़ः तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से पिता-पुत्री की मौत, 3 दिन बाद होनी थी शादी
punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2024 - 05:04 PM (IST)
नेशनल डेस्कः छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज एक तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आ जाने से मोटर साइकिल सवार युवती और उसके पिता की मौके पर मौत हो गई। हादसे में युवती का भाई गंभीर रूप से घायल है, उसे बगीचा अस्पताल के चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए अम्बिकापुर रैफर कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतिका युवती कांति साय की तीन दिन बाद शादी होने वाली थी।
इसी की खरीदारी करने के लिए वह अपने पिता और बड़े भाई के साथ मोटर साइकिल से बाजार आ रही थी। इसी दौरान ग्राम देवडांड में इनकी मोटर साइकिल एक तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आ गयी। इससे मौके पर ही युवती और उसके पिता की मौत हो गई, वहीं भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। बगीचा थाना पुलिस ने हाइवा चालक को गिरफ्तार कर लिया है।