कांग्रेस का दावाः विरोध प्रदर्शन के दौरान चिदंबरम समेत कई नेता हुए घायल

punjabkesari.in Monday, Jun 13, 2022 - 10:40 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने सोमवार को दावा किया कि राहुल गांधी की प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेशी पर पार्टी की ओर से निकाले गए विरोध मार्च के दौरान पुलिस की धक्कामुक्की में पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम समेत उसके कई नेताओं को चोटें आई हैं। मुख्य विपक्षी दल के इस दावे पर फिलहाल पुलिस की प्रतिक्रिया नहीं आई है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘पूरे दिन कांग्रेस के नेताओं पर जानलेवा हमला किया गया। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल पर जानलेवा हमला बोला गया। सांसद शक्ति सिंह गोहिल पर हमला हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीटा गया।'' उन्होंने यह भी दावा किया, ‘‘मोदी सरकार बर्बरता की हर हद पार कर गई।

पूर्व गृह मंत्री पी.चिदंबरम के साथ पुलिस की धक्कामुक्की हुई, चश्मा ज़मीन पर फेंका गया, उनकी बायीं पसलियों में हेयरलाइन फ्रैक्चर है। सांसद प्रमोद तिवारी को सड़क पर फेंका गया। सिर में चोट और पसली में फ्रैक्चर है।'' सुरजेवाला ने सवाल किया, ‘‘क्या यह प्रजातंत्र है? क्या विरोध जताना अपराध है?'' चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘जब तीन बड़े और भारी भरकम पुलिसकर्मी आप से टकराएं, तो आप भाग्यशाली हैं कि केवल ‘हेयरलाइन क्रैक' हुआ! डॉक्टरों ने कहा है कि अगर ‘हेयरलाइन क्रैक' है, तो यह लगभग 10 दिनों में अपने आप ठीक हो जाएगा।मैं ठीक हूं और कल अपने काम पर जाऊंगा।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News