भारत की चुनाव प्रणाली की कई देशों ने की सराहना; श्रीलंका, मालदीव, नेपाल ने PM मोदी को दी बधाई

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 02:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क : श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के बहुमत हासिल करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी और उनके साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई। श्रीलंका के राष्ट्रपति ने 'एक्स' पर लिखा, "मैं भाजपा नीत राजग को उसकी जीत पर हार्दिक बधाई देता हूं, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रगति और समृद्धि में भारतीय लोगों के विश्वास को प्रदर्शित करती है।''

नेपाल के प्रधानमंत्री 'प्रचंड', मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने भी राजग की चुनावी सफलता पर अपने भारतीय समकक्ष को बधाई दी। पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी के नेता एवं पंजाब के सूचना मंत्री आजमा बोखारी ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, "भारत के लोगों और चुनाव में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों को पाकिस्तान बधाई देता है और उम्मीद करता है कि इसके परिणाम (नयी सरकार) उपमहाद्वीप में शांति, प्रगति और समृद्धि लाएंगे।''

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने भारत के संसदीय चुनावों की सराहना करते हुए इसे "इतिहास में लोकतंत्र की सबसे बड़ी प्रक्रिया'' बताया लेकिन उसने चुनाव के नतीजों पर टिप्पणी करने से परहेज किया। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारत के लोगों को "लोकतंत्र की व्यापक प्रक्रिया में'' शामिल होने के लिए बधाई दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News