''जीत या हार, खेल का हिस्सा'', पेरिस ओलंपिक में तीसरा मेडल जीत नहीं पाने पर बोले मनु भाकर के पिता
punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 04:40 PM (IST)
नेशनल डेस्क: मनु भाकर के पेरिस ओलंपिक में 25 मीटर पिस्टल इवेंट में चौथे स्थान पर रहने पर, भारतीय निशानेबाज के पिता रामकृष्ण भाकर ने कहा कि 'जीत या हार' खेल का हिस्सा है। मनु भाकर शनिवार को चल रहे पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल शूटिंग इवेंट में चौथे स्थान पर रहीं।
रामकृष्ण ने कहा कि इससे उन्हें दुख होगा क्योंकि वह पेरिस ओलंपिक में अपना तीसरा पदक जीतने के करीब थीं। उन्होंने सकारात्मक पक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि मनु के पास पहले से ही चल रहे ग्रीष्मकालीन खेलों में दो पदक हैं। रामकृष्ण ने कहा, "जीत या हार खेल का हिस्सा है। लेकिन पदक के इतने करीब पहुंचकर हार जाना, काफी लंबे समय तक दुख देता है, लेकिन मनु के लिए अच्छी बात यह है कि वह पहले ही दो पदक जीत चुकी है।"
#WATCH | Faridabad, Haryana | On Manu Bhaker getting fourth position in the 25M air pistol final at #ParisOlympics2024, her father Ramkrishna Bhaker says, 'Win or lose is a part of the game. But to get so close to a medal and lose it, hurts for quite a long time, but the good… pic.twitter.com/0Y2M3jyjTj
— ANI (@ANI) August 3, 2024
मनु ग्रीष्मकालीन खेलों में तीन पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनने के करीब पहुंच गई थी। हालांकि, 22 वर्षीय खिलाड़ी महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहने के बाद यह मौका चूक गई। मनु का सफर तब खत्म हुआ जब उन्हें हंगरी की पूर्व विश्व रिकॉर्ड धारक वेरोनिका मेजर के खिलाफ शूट-ऑफ में उतारा गया, क्योंकि वे 28 अंकों पर बराबरी पर थीं।
दक्षिण कोरिया की जीन यांग ने शीर्ष स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता। फ्रांस की कैमिली जेड्रेजेवस्की को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। इस बीच, हंगरी की वेरोनिका मेजर तीसरे स्थान पर रहीं। वर्तमान में, भारतीय दल ने पेरिस ओलंपिक में तीन कांस्य पदक जीते हैं और ये सभी निशानेबाजी में आए हैं।