मानसर पुलिस ने 26 पुशओं को तस्करों के चुंगल से छुड़ाया, 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 09:41 PM (IST)

साम्बा, : साम्बा जिला की मानसर पुलिस चौकी ने पशु तस्करी को रोकते हुए 26 पशुओ को तस्करों के चुंगल से मुक्त करके 2 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान अकबर अली पुत्र मोहम्मद कासिम निवासी हीरानगर और मुज्जफर हुसैन पुत्र मोहम्मद इसमाइल निवासी कठुआ के रूप में की गई।

 

जानकारी अनुसार मानसर चौकी प्रभारी इंस्पैक्टर संदीप चिब ने एक सूचना के आधार पर मानसर क्षेत्र में नाका लगाया हुआ था और ऐसे में पशुओं के साथ इन 2 लोगों को देखा गया और जब इनसे पुछताछ की गई तो व कोई भी जबाव नहीं दे पाए। पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Related News