पाकिस्तान में अपने बचपन के स्कूल फिर जाना चाहते थे मनमोहन सिंह, यहां आज भी मौजूद उनसे जुड़ी यादें

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 11:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने 26 दिसंबर की रात को आखिरी सांस ली। उनके निधन के बाद से ही देश में सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। पूर्व पीएम के निधन के बाद उनके कई किस्से सामने आ रहे हैं। इन किस्सों में पाकिस्तान का ज़िक्र भी हो रहा है।

बताया जा रहा है कि मनमोहन सिंह का जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गाह गांव में हुआ। अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत के गाह गांव में 26 सितंबर 1932 को जन्मे मनमोहन सिंह ने चौथी क्लास तक गांव के प्राइमरी स्कूल में पढ़ाई की। वे 1937 से 1941 के बीच इस प्राइमरी स्कूल के छात्र रहे।

PunjabKesari

इसके बाद 1947 को हुए विभाजन के बाद वे परिवार समेत अमृतसर आ गए। बाद में वहां की सरकार ने इस प्राइमरी स्कूल का नाम मनमोहन सिंह गवर्नमेंट बॉयज प्राइमरी स्कूल कर दिया है। पाकिस्तान के इस प्राइमरी स्कूल में परीक्षाफल तक के रिकॉर्ड आज भी सुरक्षित रखे हुए हैं।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने बताया कि एक बार जब वह पाकिस्तान के दौरे से लौटकर प्रधानमंत्री आवास पर मनमोहन सिंह के साथ बैठे थे तो उन्होंने पाकिस्तान जाने की इच्छा जताई थी। उनसे पूछा कि पाकिस्तान में कहां जाना चाहते हैं तो डॉक्टर सिंह का जवाब था अपने गांव।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News