पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन को मिलेगा इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार

punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2017 - 08:31 AM (IST)

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को 2004 से 2014 के बीच देश का नेतृत्व करने और वैश्विक स्तर पर भारत का औहदा बढ़ाने के लिए इस साल का इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार दिया जाएगा।  इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट के बयान के अनुसार, सिंह को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाली एक अंतरराष्ट्रीय ज्यूरी द्वारा पुरस्कार के लिए सर्वसम्मति से चुना गया।  ट्रस्ट सचिव सुमन दुबे ने इस संबंध में बयान जारी कर यह जानकारी दी।  

इंदिरा गांधी की याद में दिया जाता है पुरस्कार
इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार भारत की पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की याद में दिया जाता है. 1984 में उनकी हत्या की गई थी. इसके बाद उनकी स्मृति में स्थापित 'इंदिरा गांधी मेमोरिल ट्रस्ट' 1986 से हर साल विश्व के किसी ऐसे व्यक्ति या संगठनों को 'इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार' प्रदान करता है, जिसने समाज सेवा, निरस्त्रीकरण या विकास कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News