सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद दिल्ली सरकार में जल्द होगी नए मंत्रियों की एंट्री: सूत्र
punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 11:16 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफ़े के बाद दिल्ली सरकार में जल्द दो नए मंत्रियों की एंट्री हो सकती है। बता देंकि दिल्ली मेंकथित आबकारी नीति घोटाले के मामले में मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद वह अभी हिरासत में हैं।
हिरासत में जाने के बाद दिल्ली सरकार में संभाले उनके पदभार का कार्यभार अब नए मंत्रियों को सौंपा जाएगा। बता दें कि सिसोदिया के पास कई प्रमुख मंत्रालयों का कार्यभार है। वहीं, नौ महीने पहले दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है और तभी से वह जेल में हैं। सूत्रों की मानें तो नए मंत्रियों के नामों का ऐलान जल्द हो सकता है।