एक्शन मोड में मनीष सिसोदिया, बुलाई AAP नेताओं की मीटिंग, विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर करेंगे चर्चा
punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2024 - 04:43 PM (IST)
नई दिल्ली : दिल्ली शराब घोटाले के मामले में 17 महीने से तिहाड़ जेल में बंद रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को हाल ही में कोर्ट ने जमानत दे दी है। जमानत मिलने के बाद, सिसोदिया ने अब दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों की जिम्मेदारी संभाल ली है। आज शाम को आम आदमी पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है, जिसमें पार्टी के प्रमुख नेता शामिल होंगे। यह बैठक मनीष सिसोदिया के निवास पर आयोजित की जाएगी।
सिसोदिया का नया राजनीतिक रोल
तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद, मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की राजनीति में अपनी नई भूमिका को लेकर गंभीरता दिखाई है। पूर्व उपमुख्यमंत्री अब दिल्ली विधानसभा चुनाव की रणनीति और तैयारी की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनकी प्राथमिकता दिल्ली में पार्टी की चुनावी तैयारियों को मजबूत करना होगी।
सिसोदिया की सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
मनीष सिसोदिया ने हाल ही में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सिसोदिया ने अपने पोस्ट में कहा कि यदि रिपोर्ट में किए गए खुलासे सही हैं, तो यह स्पष्ट हो जाता है कि 'विकसित भारत' का जुमला किसके विकास के लिए दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या इस मामले की सही जांच होगी या नहीं।
अगर ये खुलासे सच हैं तो समझ में आसानी से आ ज़ाता है कि विकसित भारत का जुमला किस के विकास के लिए दिया जा रहा है।
लेकिन तानाशाही के दौर में क्या “अगर ये खुलासे सच हैं” की जाँच हो पाएगी?
क्या ED और CBI कभी इसकी कोई जाँच करने की हिम्मत भी दिखा पायेंगे? या ED-CBI सिर्फ़ विपक्ष के… pic.twitter.com/CxBOxxHSdV
— Manish Sisodia (@msisodia) August 11, 2024
सिसोदिया ने आलोचना की कि क्या ईडी और सीबीआई केवल विपक्षी नेताओं और चंदा न देने वाले व्यापारियों के खिलाफ झूठे मुकदमे तैयार करने के लिए ही काम कर रही हैं, या वे भी इस खुलासे की जांच की हिम्मत दिखाएंगे। सिसोदिया की इस तीखी प्रतिक्रिया और दिल्ली विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी संभालने के बाद, उनकी गतिविधियों पर नजदीकी नजर रखी जाएगी, विशेषकर आगामी चुनावों की तैयारियों के संदर्भ में।