मां वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे मनीष सिसोदिया, हर दिल्लीवासी के सुख-शांति की प्रार्थना की

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 08:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने सोशल मीडिया 'X' पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आज मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहा हूं। मेरे लिए मां वैष्णो देवी शक्ति, आस्था और ऊर्जा का अटूट स्रोत हैं। मां सरस्वती, मां लक्ष्मी और मां काली के रूपों का यह संगम हमेशा मुझे भीतर की क्षमताओं को पहचानने की प्रेरणा देता है।

आज मां से प्रार्थना है कि हर दिल्लीवासी के घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो। दिल्ली के बच्चों को अच्छी शिक्षा और सही दिशा मिले, ताकि वे जीवन की हर चुनौती का डटकर सामना कर सकें। मां से यही आशीर्वाद चाहता हूं कि सबके जीवन में खुशियां और सफलता बनी रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News