मां वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे मनीष सिसोदिया, हर दिल्लीवासी के सुख-शांति की प्रार्थना की
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 08:17 PM (IST)
नेशनल डेस्क : दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने सोशल मीडिया 'X' पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आज मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहा हूं। मेरे लिए मां वैष्णो देवी शक्ति, आस्था और ऊर्जा का अटूट स्रोत हैं। मां सरस्वती, मां लक्ष्मी और मां काली के रूपों का यह संगम हमेशा मुझे भीतर की क्षमताओं को पहचानने की प्रेरणा देता है।
चलो बुलावा आया है
— Manish Sisodia (@msisodia) December 13, 2024
माता ने बुलाया है…..
माता वैष्णों देवी के दरबार में https://t.co/jeVBNzF0On pic.twitter.com/ZjYVBMdLU3
आज मां से प्रार्थना है कि हर दिल्लीवासी के घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो। दिल्ली के बच्चों को अच्छी शिक्षा और सही दिशा मिले, ताकि वे जीवन की हर चुनौती का डटकर सामना कर सकें। मां से यही आशीर्वाद चाहता हूं कि सबके जीवन में खुशियां और सफलता बनी रहे।