दिल्ली ट्रिपल मर्डर: घर के बेटे ने किया मां, बाप और बहन का कत्ल, जानें क्या है पूरी कहानी

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 12:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपने माता पिता और बहन की हत्या कर दी है। इसे लेकर उसने एक कहानी बताई। उसने बताया कि वह मॉर्निंग वॉक पर गया था और उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। लेकिन जब पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, तो यह पता चला कि घर में कोई घुसा ही नहीं था। इसके अलावा, घर के मुख्य दरवाजे पर न तो कोई तोड़फोड़ हुई थी और न ही ताले में कोई छेड़छाड़ दिखाई दी। पुलिस को ताले की स्थिति को लेकर बेटे अर्जुन पर शक हुआ और जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया।

PunjabKesari

पूछताछ के दौरान आरोपी बेटे अर्जुन ने बताया कि उसका पढने में मन नहीं लगता था, लेकिन पेरेंट्स उसे पढ़ने के लिए डांटते थे। इसी के चलते कुछ दिन पहले लोगों के बीच उसे डांटा,जिससे उसे काफी अपमानित महसूस हुआ। दूसरी ओर मम्मी और बहन भी उसे सपोर्ट नहीं करते थे। साथ ही उसने यह भी बताया कि पापा पूरी प्रॉपर्टी उसकी बहन के नाम कर रहे हैं। इसकी वजह से वह काफी नाराज़ था और उसे मारने का फैसला किया। 

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि यह परिवार मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला था। वह बच्चों की बेहतरीन शिक्षा के लिए 15 साल पहले दिल्ली आए थे। अर्जुन का पढ़ाई में मन नहीं लगता था, वो बॉक्सिंग करना चाहता था.लेकिन घरवाले हमेशा पढ़ाई पर जोर देते रहते थे और इसको लेकर उसको डांट-फटकार भी लगाते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News