AAP सरकार की मुफ्त योजनाओं का 99 प्रतिशत दिल्लीवासियों ने किया समर्थन : पार्टी का दावा
punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 08:52 PM (IST)
नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया है कि दिल्ली में रह रहे 99 प्रतिशत लोग बिजली, पानी के बिल में सब्सिडी और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा जैसी कल्याणकारी योजनाओं का समर्थन करते हैं। दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी ने अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को जुटाने के लिए अपने ‘रेवड़ी पर चर्चा' अभियान को तेज कर दिया है। आप दिल्ली में लगातार चौथी बार सत्ता में आने की उम्मीद कर रही है।
पार्टी ने दावा किया कि अभियान के दौरान दिल्लीवासियों ने आप के कल्याणकारी कार्यक्रमों पर संतोष व्यक्त किया, जिनमें मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, महिलाओं के लिए बस यात्रा और वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थ यात्राएं शामिल हैं। आप ने एक बयान में कहा, ‘‘पार्टी कार्यकर्ताओं के अनुसार, 99 प्रतिशत दिल्लीवासी इन लाभों को जारी रखने का समर्थन करते हैं, जिसके बारे में उनका कहना है कि इससे उनके जीवन की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है और घरेलू खर्च कम हुए हैं।''
बयान के अनुसार, पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इन बैठकों के माध्यम से प्राप्त लोगों की राय के आधार पर भविष्य की नीतियां बनाने का संकल्प लिया है। बयान में कहा गया है, ‘‘इन बैठकों में भाग लेने वाले निवासियों ने बताया कि कैसे इन योजनाओं ने उन्हें हर महीने 6,000 से 8,000 रुपये तक की बचत करने में मदद की है।''