मणिपुर हिंसा: केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने कहा, सरकार बातचीत के लिए तैयार

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 05:48 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी ने मणिपुर हिंसा में शामिल समुदायों से शांति बरतने की अपील करते हुए शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार बातचीत और मुद्दे के समाधान के लिए तैयार है। रेड्डी ने कहा कि जब लोगों के कल्याण की बात आती है, तो केंद्र सरकार का रुख अड़ियल नहीं रहता और जब किसानों ने तीन विवादित कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग की तो सरकार ने उन्हें वापस ले लिया।

मणिपुर में मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहने वाले मेइती समुदाय की ओर से अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग की गई थी। इस मांग को लेकर मेइती और पहाड़ी जिलों में निवास करने वाली नगा और कुकी जनजातियों के बीच दंगे भड़क गये।

रेड्डी ने कहा, “कृपया मुद्दों को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने के लिए आगे आएं। भारत सरकार तैयार है। आपने किसानों के मुद्दे को देखा है। जब मामला शांत था तो हमने उन्हें समझाने की कोशिश की। जब मुद्दा हल नहीं हुआ, तो हम उनकी मांग पर सहमत हुए और उन विधेयकों (तीन कृषि कानूनों) को वापस ले लिया गया। इसलिए भारत सरकार अड़ियल नहीं है।”

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News