मणिपुर: NIA ने म्यांमार के एक नागरिक सहित तीन लोगों के खिलाफ दायर किया आरोपपत्र, जबरन वसूली का मामला

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 01:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को मणिपुर में प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के सदस्यों द्वारा जबरन वसूली के एक मामले में म्यांमार के एक नागरिक सहित तीन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के तीन कैडर के खिलाफ इंफाल में एनआईए की विशेष अदालत में यह आरोप पत्र दाखिल किया है। 

प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के तीन कैडर में केसीपी (कंगलेईपाक कम्युनिस्ट पार्टी), पीआरईपीएके (पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कंगलेईपाक) और यूएनएलएफ (यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट) के नाम शामिल हैं। आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 1967 के आरोप लगाए गए हैं। इन आरोपियों की पहचान म्यांमार के 38 वर्षीय दीपक शर्मा उर्फ खिनमाउंग, मणिपुर के सूरज जयसवाल (33) और मणिपुर के शेखोम ब्रूस मीतेई (38) के रूप में की गई है। 

दीपक पर 1946 के विदेशी अधिनियम के तहत अतिरिक्त आरोप लगाए गए हैं। एनआईए के अनुसार, आरोपी इन आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने और आगे बढ़ाने के लिए धन जुटा रहा था। अब तक की जांच से पता चला है कि प्रतिबंधित संगठनों के कैडर अपने संगठनों के लिए धन जुटाने के लिए इंफाल और घाटी इलाकों में लोगों को जबरन वसूली के लिए कॉल कर रहे थे। 

बयान में कहा गया है, ''इन कैडरों ने पीड़ितों के साथ अपने सहयोगियों के बैंक खाते का विवरण साझा किया और उन्हें जबरन वसूली की रकम उसमें जमा करने का निर्देश दिया।'' एनआईए ने पिछले साल 9 मार्च को स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था। मामले में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए जांच अभी भी जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News